लखीमपुर : प्रॉपर्टी की लालच में पड़कर लड़की ने पति को छोड़ा

बांकेगंज/ लखीमपुर खीरी मे एक बड़ा ही दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है। जिस प्रॉपर्टी के चक्कर में लड़की ने हर तरीके अपनाकर लड़के से शादी की जिसके बाद लड़के को परिजनों ने संपत्ति से बेदखल कर घर से बाहर कर दिया उसी प्रॉपर्टी को हाथ से जाते देख लड़की 4 साल बाद लड़के का साथ छोड़कर देहरादून से पुनः लड़के के घर अकेले पहुंचकर अपने हिस्से की मांग करने लगी।

बेदखली के बाद 3 साल से पति-पत्नी रह रहे थे बाहर

लड़के के परिजनों द्वारा जब इस बात से इनकार कर दिया तब कूट रचित तरीके से लड़की ने जबरन घर के अंदर घुस कर फांसी लगाने की कोशिश करने लगी और उसके बाद स्वयं ही पुलिस बुलाकर सीएचसी बांकेगंज में भर्ती हो गई।

क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला जिला लखीमपुर खीरी के थाना मैलानी के बांकेगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत गिरधरपुर का है। जहां पीड़ित रामचंद्र निवासी गिरधरपुर ने चौकी बांकेगंज को दी तहरीर में बताया कि पीड़ित के पुत्र सर्वेश कुमार ने अपनी मर्जी से गांव के ही मंजू देवी पुत्र श्रीपाल से करीब ढाई वर्ष पूर्व विवाह कर लिया था इसके बाद दोनों करीब 1 माह तक पीड़ित के घर में रहते रहे जिसके कुछ दिनों के बाद पीड़ित की बहू मंजू देवी घर में आए दिन कोहराम मचाने लगी और पीड़ित की संपत्ति में अपना हिस्से की मांग करने लगी जिसको लेकर कई बार दबाव बनाने के लिए पीड़ित की बहू ने आत्महत्या करने की भी कोशिश की, जिसके बाद पीड़ित कई प्रताड़ना झेलने के बाद अपने लड़के व बहू को बेदखल कर घर से बाहर कर दिया और बेदखली की सूचना अखबार में प्रकाशित कर न्यायालय सिविल जज के यहां बेदखली हेतु मुकदमा भी किया।

3 वर्ष बाद पति को छोड़कर हिस्सा मांगने पहुंची ससुराल

लगभग 3 वर्ष तक पति पत्नी एक साथ देहरादून रहकर काम करते रहे। रामचंद्र का कहना है कि हाल ही मे बीती 20 फरवरी को शाम 5:00 बजे पीड़ित की बाबू मंजू देवी अपने पिता श्री पाल, मां एवं अन्य को लेकर पीड़ित के घर के सामने एकाएक आकर धमकी देने लगी और जबरन घर में घुसकर फांसी लगाने की कोशिश करने लगी काफी बवाल खड़ा कर पुलिस बुलाया और खुद को बांकेगंज सीएससी भर्ती करा लिया। और कहा कि अगर हिस्सा नहीं दिया तो सभी को फसाऊंगी।

क्या बोले एस ओ मैलानी

एस ओ मैलानी राहुल सिंह ने बताया कि लड़की पक्ष की तरफ से संपत्ति के हिस्से की मांग की जा रही है, जो कि न्यायालय का काम है। फिलहाल दोनों पक्ष एक साथ सामने नहीं आ पाए हैं जब आएंगे तो दोनों से बात की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें