बालपुर,गोंडा। तीसरी रेलवे लाइन बिछाने के लिए निर्माण का काम देख रही कम्पनी कन्हैया टेलीकॉम एक माह पहले चार माह के बकाये का बिना भुगतान किये ही फरार हो गई है। इसके कर्मचारियों अन्य ठेकेदारों किसानों मजदूरों का मिलाकर करीब 12 लाख रुपये बकाया है। अपने बकाये के भुगतान लेकर आज मैजापुर में सभी ने नाराजगी जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इससे यहां काम करने वाली सभी मशीनें खड़ी हो गई है और करीब 12 किलोमीटर का निर्माण काम ठप पड़ गया है।
तीसरी रेलवे लाइन बिछाने के लिए मौके पर काम करा रहे ठेकेदार के सुपरवाइजर आनन्द सिंह ने बताया कि कन्हैया टेलीकॉम कम्पनी लखनऊ के पास सरयू नदी से लेकर मैजापुर तक का करीब 16 किलोमीटर का निर्माण का काम था। गत 22 जनवरी को बिना परमिशन के ग्राम परसागोंडरी में अवैध मिट्टी खनन कराते हुए कम्पनी के लोग पकड़े गये। एसडीएम करनैलगंज हीरालाल के आदेश लेखपाल कानूनगो ने पुलिस बल समेत मौके पर अवैध खनन करते हुए पकड़ा।
इसमें एक पोकलैंड व एक हाइवा समेत दो मशीनें करनैलगंज कोतवाली में खनन विभाग ने सीज कर दिया। करीब कुल बकाये का 12 लाख रुपये का बिना भुगतान किये ही यह कम्पनी भाग गई। करीब 12 लाख रुपये का सभी का मिलाकर बकाया है। इसी बकाये को लेकर ठेकेदार,किसानों, मजदूरों व कर्मचारियों ने शुक्रवार को मैजापुर में विरोध प्रदर्शन किया।
सुपरवाइजर साकेत कुमार ने बताया की सरयू नदी से लेकर मैजापुर तक करीब 16 किलोमीटर का मिट्टी पटाई का इन्हीं का ठेका है। इसमें से करीब चार किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है शेष 12 किलोमीटर का काम आधा अधूरा ठप पड़ा हुआ है। भुगतान न मिलने के चलते सभी मशीनें बन्द होकर खड़ी हो गई है। मजदूरों,स्थानीय ठेकेदारों सभी ने काम बन्द कर दिया है। सभी आक्रोशित नजर आ रहे है।