बेंगलुरु,। कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वासमत पेश करने के बाद भाजपा पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर बीएस येदियुरप्पा इतनी जल्दीबाजी में क्यों हैं? मैं पूछना चाहता हूं कि हमारी सरकार को अस्थिर करने के पीछे कौन हैं?
#Karnataka CM HD Kumaraswamy in Vidhana Soudha, Bengaluru: I haven't come just because there is a question on whether I can run a coalition government or not. Events have shown that even the role of the Speaker has been put under jeopardy by some legislators. pic.twitter.com/lgFPBkcYVc
— ANI (@ANI) July 18, 2019
साथ ही कहा कि प्रदेश के सियासी घटनाक्रम से पता चला है कि कुछ विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका भी खतरे में डाल दी गई है। स्पीकर की भूमिका खराब करने की कोशिश की जा रही है। हमें कर्नाटक के विकास के लिए काम करना चाहिए।
BJP State President BS Yeddyurappa at Vidhana Soudha, Bengaluru: We are 101 per cent confident. They are less than 100, we are 105. There is no doubt that their motion will be defeated. pic.twitter.com/JdutzxPbaC
— ANI (@ANI) July 18, 2019
उन्होंने कहा कि मैं सभी मुद्दों पर चर्चा और चुनौती के लिए तैयार हूं। भाजपा सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है। लोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ ड्रामा किया जा रहा है। विधायकों का आयाराम-गयाराम का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में हमें कड़े कानून लाने की जरूरत है ताकि दलबदल को रोका जा सके। विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है और पूर्व सीएम सिद्धारमैया विश्वास मत प्रस्ताव पर अपनी बात रख रहे हैं।