कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पेश, सीएम कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा से बोली ये बड़ी बात

बेंगलुरु,। कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वासमत पेश करने के बाद भाजपा पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर बीएस येदियुरप्पा इतनी जल्दीबाजी में क्यों हैं? मैं पूछना चाहता हूं कि हमारी सरकार को अस्थिर करने के पीछे कौन हैं?

साथ ही कहा कि प्रदेश के सियासी घटनाक्रम से पता चला है कि कुछ विधायकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका भी खतरे में डाल दी गई है। स्पीकर की भूमिका खराब करने की कोशिश की जा रही है। हमें कर्नाटक के विकास के लिए काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैं सभी मुद्दों पर चर्चा और चुनौती के लिए तैयार हूं। भाजपा सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है। लोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ ड्रामा किया जा रहा है। विधायकों का आयाराम-गयाराम का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में हमें कड़े कानून लाने की जरूरत है ताकि दलबदल को रोका जा सके। विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा जारी है और पूर्व सीएम सिद्धारमैया विश्वास मत प्रस्ताव पर अपनी बात रख रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें