औरैया : ब्यूटी पार्लर में तोड़फोड़ करने का आरोप, तीन के खिलाफ दर्ज FIR

अजीतमल/ औरैया। कोतवाली क्षेत्र बाबरपुर कस्बा निवासी महिला ने ब्यूटी पार्लर की दुकान में घुस कर गाली गलौज कर तोड़फोड़ करने की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तिराहा विद्या नगर बाबरपुर निवासिनी दिव्या भारती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मैं अपनी दो छोटी अविवाहित बहनों के साथ दिव्यांशी ब्यूटी पार्लर की दुकान चला कर अपना तथा अपनी बहनों का भरण पोषण करती हूं।

21 फरवरी 2023 को समय शाम को नीरज पुत्र शिवकीर्ति पंकज उर्फ कल्लू पुत्र शिव कीर्ति जलद पुत्र शिव कीर्ति निवासी विद्या नगर बाबरपुर तिराहा मेरी दुकान में जबरन दबंगई बलपूर्वक घुसकर मेरे साथ गंदी गंदी गाली गलौज करते हुए दुकान में तोड़फोड़ करने लगे।

जब पार्लर संचालिका दिव्या भारती ने इसका विरोध किया तो उक्त आरोपी प्रार्थिनी तथा प्रार्थिनी के पुत्र को जान से मारने की धमकी दे बोले की दुकान तुरंत खाली कर दो क्योंकि हमें पूरा मकान बेचना है हम न्यायालय का आदेश नहीं मानते तो आज ही दुकान खाली कर मेरी दुकान में अंदर काउंटर पर्दे बैनर बिजली कनेक्शन मीटर केबल आरोपियों ने काट दी जिससे दुकान में काफी नुकसान हुआ, जबकि उक्त दुकान के संबंध में स्टे आर्डर माननीय न्यायालय सिविल जज औरैया का आदेश प्राप्त है।कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक