
बिलसंडा/पीलीभीत। विवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर जान दे दी। मौके पर गाँव पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के गाँव नवदिया मरौरी निवासी जागेश्वर की पुत्री अनीता देवी ;21द्ध की शादी दो साल पहले थाना क्षेत्र के ही गाँव अडियारा निवासी अशोक कुमार के साथ हुई थी। अनीता का ससुराल वालों से कुछ मनमुटाव चल रहा था। जिससे वह करीब सात माह से ससुराल में न रहकर अपने माता.पिता के ही गाँव नवदिया मरौरी में रह रही थी।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को अनीता के ससुराल वालों और मायके वालों के बीच अनीता की विदाई को लेकर पंचायत हुई जो विफल रही। उसी दिन शाम को अनीता ने घर पर रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लीए जब उसके दादा ने देखा तो घर में कोहराम मच गया।
शव का पंचायतनामा नायब तहसीलदार अवधेश कुमार की मौजूदगी में भरा गया। पिता की सूचना पर मौके पर गाँव पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ मनोज कुमार यादव ने भी मौके पर गाँव पहुंचकर का निरीक्षण किया है।