मार्च के प्रथम सप्ताह में होली स्पेशल ट्रेनों का होगा शुभारंभ,


नागरिकों ने नजीबाबाद व लक्सर में स्टॉपेज की कि मांग
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।होली पर्व को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों का यात्री सुविधा के लिए संचालन शुरू किया है। नजीबाबाद से मार्च के प्रथम पखवाड़े में तीन होली स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी। तीनों ट्रेनों का स्टॉपेज नजीबाबाद और लक्सर न होने से क्षेत्रीय रेल यात्रियों को होली स्पेशल ट्रेनों का लाभ नहीं मिलेगा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग सुधीर सिंह द्वारा जारी सूचना में गोरखपुर से अमृतसर के बीच 05005 और 05006 होली स्पेशल ट्रेन का संचालन तीन मार्च से 18 मार्च के बीच होने की जानकारी दी है। अप दिशा की होली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को और डाउन दिशा की होली स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को नजीबाबाद स्टेशन से गुजरेगी। दोनों ही ट्रेनों का मुरादाबाद के बाद सहारनपुर स्टॉपेज दिया गया है। नजीबाबाद और लक्सर की स्टेशनों पर स्टॉपेज नहीं है।
रेलवे की उपेक्षा से क्षेत्रीय नागरिक होली स्पेशल ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे। रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन के रूप में भटिंडा से बनारस के बीच 04530 और 04329, और चंडीगढ़ से गोरखपुर के बीच 04518 और 04517 ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों का भी नजीबाबाद में स्टॉपेज नहीं है। क्षेत्रीय कारोबारियों और रेल यात्रियों अनुज कुमार, शिवकुमार, विनोद मित्तल, आसिफ अली, मो. यूनुस, हाजी इरफान, मनमोहन सिंह आदि ने रेल मंत्रालय और डीआरएम मुरादाबाद से होली स्पेशल ट्रेनों में नजीबाबाद और लक्सर को दो मिनट का स्टॉपेज देने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें