माया ने भाई की सम्पत्ति जब्त होने के बाद सरकार पर साधा निशाना, कहा-भाजपा कर रही सत्ता का दुरुपयोग

Image result for मायावती

लखनऊ । बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाई और भाभी के 400 करोड़ रुपये का बेनामी प्लाट को आयकर विभाग द्वारा जब्त किये जाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने गुरुवार को देर रात ट्वीट किया कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्षियों को प्रताड़ित कर रही है। मायावती ने निशाना साधते हुए कहा वर्तमान की भाजपा सरकार पहले अपने गिरेबान में झांककर देखे। उन्होंने कहा भाजपा के पास 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बेनामी संपत्ति आई और उसी संपत्ति से उन्होंने लोकसभा चुनाव में गरीबों के वोट खरीदे।

मायावती ने लिखा है कि भाजपा अपने विपक्षियों को षडयंत्र के तहत जबरन फर्जी मामलों में फंसाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। इसी क्रम में अब मेरे भाई-बहनों आदि को भी जबर्दस्ती परेशान किया जा रहा है, जो अति- निन्दनीय है। उन्होंने यह भी लिखा है कि इसके बावजूद बसपा डरने व झुकने वाली नहीं है।

मायावती ने कहा कि इस तरह का कदम उठाने से पहले बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि अगर वे सोचते हैं कि वे बहुत ईमानदार हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए कि राजनीति में आने से पहले उनके (बीजेपी नेताओं) परिवार की संपत्ति कितनी थी और वह संपत्ति अब कितनी है?

बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि भाजपा ने ऐसी ही घिनौनी हरकत वर्ष 2003 में भी आयकर व सीबीआई आदि के जरिए हमारे विरूद्ध की थी, लेकिन अन्त में काफी संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट में उन्हें न्याय मिला।

गौरतलब है कि आयकर विभाग ने मायावती के भाई और भाभी के 400 करोड़ रुपये का बेनामी प्लाट आज दिन में जब्त किया है। मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्रलता की संपत्ति की जांच आयकर विभाग पहले से ही कर रहा है। जिस प्लॉट को जब्त किया गया है वह नोएडा में स्थित है।

यद्यपि आयकर विभाग की कार्रवाई दिन में हुई लेकिन मायावती ने अपना विरोध ट्वीट के जरिये देर रात में किया। बाद में अपने इस ट्वीट को उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के रुप में मीडिया के लिए भी जारी किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट