कानपुर : लूटपाट करने वाला दारोगा हुआ बर्खास्त

कानपुर। सचेंडी में कानपुर देहात के कारोबारी से पांच लाख रूपये की लूट करने वाले पुलिसकर्मियों पर अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। तीनों को जेल भेजने के साथ ही अंडरट्रेनी दारोगा को बर्खास्त कर दिया गया। इसकी जानकारी पुलिस आयुक्त ने दी। सचेंडी में तीन दिन पूर्व पुलिस ने सादी वर्दी में कानपुर देहात के कारोबारी सुमित गुप्ता की कार रोक कर पांच रूपये लूट लिये थे। सूचना पर सचेंडी पुलिस सक्रिय हुई तो एसीपी निशंक शर्मा के नेतृत्व में दरोगा रोहित कुमार, यतीश कुमार व सिपाही राफे खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। जांच में सामने आया की लूट की पूरी स्क्रिप्ट सिपाही राफे ने लिखी थी।

सचेंडी में कारोबारी से पुलिसकर्मियों ने की थी लूट

पैसों के लालच में स्वाट टीम के दोनों दारोगा भी शामिल हो गये थे। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने बताया कि जांच में अंडरट्रेनी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं बाकी के दोषियों की जांच की जा रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही अफसर सिपाही को भी बर्खास्त कर सकते है क्योंकि कथित तौर पर उसके खिलाफ कई बार विभागीय जांच हुई जिसमें वह दोषी मिला था। आशंका है सिपाही को भी बर्खास्त किया जा सकता हैै।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें