औरैया ; लाखों रुपए की नकदी संग जेवरात लेकर फरार सर्राफा कारीगर

बिधूना/ औरैया। बिधूना कस्बे के एक सर्राफा व्यवसाई ने भी लाखों रुपए नगदी व जेवरात बनाने के लिए दिया गया लाखों रुपए का सोना लेकर बंगाली कारीगर के फरार होने की शनिवार को पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। उक्त सर्राफा कारीगर के खिलाफ शुक्रवार को भी 2 लोगों द्वारा लाखों की नगदी व सोना लेकर भागने की शिकायत पुलिस से की गई थी।

बिधूना कस्बे के और भी कई सर्राफा दुकानदारों का नगदी जेवरात ले जाने से हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बे के मोहल्ला आर्यनगर निवासी कृष्ण कुमार वर्मा पुत्र शिव भजन लाल ने शनिवार को बिधूना कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि सर्राफा बाजार बिधूना में दीपू ज्वेलर्स के नाम से उसकी दुकान है। पड़ोसी दुकानदार विकास गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता निवासी किशोरगंज बिधूना की दुकान भी है।

बिधूना के सर्राफा व्यवसाई ने भी पुलिस से की शिकायत मचा हड़कंप

लगभग 20 वर्ष से पंचानतला हऔरा पश्चिम बंगाल निवासी देवाशीष सामंत जेवरात बनाने की कारीगरी करता था। सर्राफा कारीगर देवाशीष सामंत का सर्राफा दुकानदारों को विश्वास हो गया था जिस पर उसके द्वारा सहालग के चलते ग्राहकों के आभूषण बनाने के रखे 750000 रुपए नगद पुराने जेवरातों का सोना उसे दिए जाने के साथ अपने परिचितों से आभूषण बनाने के लिए दिलाए गए 200000 रुपए नगद और बाद में आभूषण बनाने के लिए अपनी दुकान से दिए गए 50000 रुपए दूकानदार विकास गुप्ता के पुराने जेबरों का लगभग 400000 रुपए कीमत का सोना व आभूषण बनाने के लिए दिए गए 500000 रुपए नगद के साथ ही कई सर्राफा दुकानदारों का उक्त सर्राफा कारीगर देवाशीष गत 14 फरवरी 2023 को धोखाधड़ी कर लाखों रुपए का सोना व नगदी लेकर अचानक फरार हो गया है।

शुक्रवार को भी 2 लोगों कमलेश कुमार उमरैन व रोहित चैहान खडनी द्वारा 800000 रुपए लेकर भागने की उक्त सर्राफा कारीगर के विरुद्ध कोतवाली में शिकायत की गई थी। बताया गया है कि कई लोगों का जेवरात लेकर उक्त कारीगर के भागने से सर्राफा दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी रामसहाय सिंह पटेल ने बताया है कि शिकायत मिली है मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट