औरैया ; दलित महिला ने दबंगों पर मारपीट और अभद्रता का लगाया आरोप

बिधूना/ औरैया। डोंडापुर गांव की अस्थाई गौशाला की सेवादार दलित महिला ने दबंगों पर गालियां देने के साथ अभद्रता कर धमकी देने और रात के समय गौशाला के गोवंशों को बाहर निकाल देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डोंडापुर निवासी दलित मधु बाल्मीक पत्नी जागेश कुमार ने बिधूना कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह अपने गांव की अस्थाई गौशाला में परिवार सहित सेवादार के पद पर कार्यरत है।

वह स्वयं व उसका पुत्र गौशाला के बाहर काम कर रहे थे तभी उसके ही गांव निवासी रामसनेही व शीशपाल अपने दो अज्ञात साथियों के साथ वहां आए और बेवजह जातिसूचक गालियां देते हुए उसके पुत्र की मारपीट कर धमकियां देने लगे और विरोध करने पर गौशाला का गेट खोल कर गोवंशों को बाहर निकाल दिया। उपरोक्त लोग कई बार गौशाला का गेट खोल कर गोवंशों को बाहर निकाल चुके हैं। पीडि़ता का आरोप है कि यह लोग गौशाला के पास शराब पीते हैं और जान से मारने की धमकियां देते हैं जिससे उसका परिवार भयभीत है। पीडि़ता की शिकायत पर कोतवाल रामसहाय सिंह पटेल ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें