बहराइच : कश्मीरी एप्पल बेर के गार्डेन में पहुँचे DM-SP! किसान की थपथपाई पीठ

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जरवल/बहराइच। जरवल का प्रगतिशील किसान हाजी गुलाम मोहम्मद अब किसी के परिचय का मोहताज नही रहा उसकी हांड तोड़ मेहनत भी रंग ला चुकी है तभी तो उसे उत्तर प्रदेश के महामहिम से लेकर मण्डल के अधकारियो से लेकर जनपद के अधिकारी भी यहाँ दस्तक देने लगे है आकाश वाणी के कार्यक्रम में भी उस किसान को बुलाया जाता है।कृषि प्रधान आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में केला टिश्यू कल्चर/संकर तरबूज, कश्मीरी एप्पल बेर तथा सब्ज़ी उत्पादन के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के साथ-साथ औद्यानिक खेती के साथ-साथ लेयर फार्मिंग, कड़कनाथ मुर्गी पालन तथा मत्स्य पालन को अपनाकर जिले के कृषकों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने वाले विकास खण्ड जरवल के ग्राम जरवल देहात स्थित प्रगतिशील कृषक गुलाम मोहम्मद के फार्म हाउस का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने प्रक्षेत्र भ्रमण किया।

जरवल के प्रगतिशील किसान से दूर दराज जनपदों के किसान खेती का सीखने आते है गुर

प्रक्षेत्र के भ्रमण के दौरान डीएम व एसपी ने एप्पल बेर के बाग का निरीक्षण करते हुए पेड़ से तोड़कर ताजे़ व स्वादिष्ट फलों का आनन्द लिया। प्रक्षेत्र भ्रमण के दौरान कृषक गुलाम मोहम्मद ने बताया कि वर्तमान समय में उनके द्वारा केला, सब्जी के अतिरिक्त कश्मीरी एप्पल बेर की खेती की जा रही है। कृषक ने बताया कि 10 मार्च, 2021 को 2.5 एकड़ क्षेत्रफल में 850 पौधों का रोपण किया गया था। माह मार्च 2022 में प्रथम वर्ष की फलत 150 कुण्टल रही जिससे उन्हें लगभग रू. छः लाख की आय हुई।

फर्स से अर्स पर कैसे पहुँचा किसान गुलाम मोहम्मद हांड तोड़ मेहनत रंग लाई

मोहम्मद द्वारा बताया गया कि मार्च 2023 में लगभग 400 कुण्टल उत्पादन का अनुमान है। जिससे उन्हें रू. 12-15 लाख का लाभ की संभावना है। मोहम्मद द्वारा बताया गया कि कश्मीरी एप्पल बेर कम समय में अधिक आय देने वाली फसल है। डीएम व एसपी द्वारा कृषि में क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार की सराहना करते हुए जिले के कृषकों का आहवान किया गया कि वे भी श्री मोहम्मद से प्रेरणा लेकर अपनी आय में इज़ाफा करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट