कानपुर | समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के त्त्वावधान में अहिरवां रामादेवी कानपुर नगर में बढ़ती हुई महंगाई,बेरोजगारी, महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिये एक विशाल धरने का आयोजन किया गया।
धरने को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि वर्तमान समय में डबल इंजन की सरकार में महंगाई और बेरोजगारी से देश व प्रदेश की जनता बेहाल है। सरकार द्वारा जो भी प्रतियोगी परीक्षायें आयोजित की जाती हैं, उनका पेपर लीक आउट पहले कर दिया जाता है। कई परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित नहीं किये गए हैं, इसलिये बेरोजगारी दिन-प्रतिदिबढ़ती जा रही है।
सरकार ने यदि बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कोई ठोस रणनीति न बनाई तो कानपुर का बेरोजगार नौजवान सड़कों पर संघर्ष करने के लिए मजबूर होगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप फतेहबहादुर सिंह गिल पूर्व प्रत्याशी महाराजपुर विधानसभा, मंजीत यादव नि. प्रदेश सचिव युवजन सभा चेतन चौहान पूर्व पार्षद राम सिंह यादव, राजकुमार गौतम, रमेश कुशवाहा, दीपक खोटे, अजमेरी सिद्दकी, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे|