
घाटमपुर/कानपुर । रामसारी गांव में शनिवार रात एक युवक कुएं में कूद गया। कुएं में पानी होने से छपाक की तेज आवाज हुई तो ग्रामीणों ने कुएं के अंदर झांक कर देखा तो युवक को पानी में उतराते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियो ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत बाहर निकाला है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के रामसारी गांव निवासी 30 वर्षीय सदीप पुत्र रामजीत शनिवार रात गांव स्थित कुएं में कूद गया था। पास बैठे ग्रामीणों को कुएं में पानी में तेज छपाक की आवाज सुनाई दी, उन्हें लगा कोई जानवर कुएं में गिर गया होगा, जिसपर ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे और उसके अंदर झांक कर देखा तो पानी में युवक उतरा रहा था। जिसपर ग्रामीणों ने फोनकर पुलिस को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रस्सी के सहारे युवक को दो घंटे की कड़ी मशक्कत कुएं के बहार निकाला है। वही पुलिस की पूछताछ में पिता रामजीत ने बताया कि उनके बेटे संदीप की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह मानसिक रूप से बीमार रहता है। जिसका इलाज वह करवा रहे है। जिसपर पुलिस युवक को परिजनों को सौंपकर वापस लौट गई है। मामले में फायर बिग्रेड के एफएसएसओ ऋषभ दुबे ने बताया कि सूचना मिलते ही वह अपने सहयोगी अभिषेक अग्निहोत्री, राज सिंह, राहुल यादव के साथ मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत से रस्सी के सहारे यूवक को कुएं के बहार सुरक्षित निकाला गया।