बहराइच। प्लान इण्डिया अन्तर्गत जिले के 100 विद्यालयों में संचालित ‘‘बनेगा स्वस्थ इण्डिया’’ के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र ने स्वच्छता पाठशाला का शुभारम्भ किया तथा टीचर्स को स्वच्छता सामग्री (किट) का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डेटाल इण्डिया के राष्ट्रीय प्रबंधक अमित शुक्ला द्वारा स्वच्छता के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि सभी चयनित विद्यालयों में टीचर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है। शीघ्र ही स्वच्छता पाठशाला प्रारम्भ होगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी, प्लान इण्डिया के जिला प्रबन्धक सियाराम अवस्थी सहित सदस्य आदर्श अवस्थी व देवेश कुमार मौजूद रहे।