राजस्व कर्मचारी का मोबाइल हैक कर उसके परिचितों से हजारों की ठगी


लेखपाल ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद ।
हैकर ने नगर के एक राजस्व कर्मी का मोबाइल ,फेसबुक आदि हैक कर उसके परिचितों से हजारों की नकदी की ठगी कर ली।
हैकर ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित लेखपाल के परिचितों को व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से स्वयं के परेशानी में होने की बात कह कर हजारों रुपए की मांग की।
नजीबाबाद तहसील के लेखपाल मुकेश राजपूत का मोबाइल, व्हाट्सएप, फेसबुक आदि को हैकर ने शनिवार कि सवेरे हैक कर लिया।
दिनभर हैकर लेखपाल मुकेश के परिचितों को व्हाट्सएप संदेश भेज कर स्वयं कोअचानक पैसों की जरूरत होने का संदेश भेज कर पैसों की मांग करता रहा।हैकर ने जिस व्हाट्सएप नंबर से संदेश भेजे उस पर लेखपाल मुकेश राजपूत की डीपी से लिया गया उनकी पत्नी सहित परिजनों का फोटो लगाया हुआ था।
शनिवार की प्रातः10 बजे से देर रात तक हैकर पांच हजार रुपये से 20 हजार रुपये तक की धनराशि मुकेश राजपूत की ओर से मैसेज भेज कर मांगता रहा। हैकर ने एडीएम स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर बड़ी संख्या में लेखपाल के परिचितों संबंधियों को मोबाइल संदेश भेजे।परेशानी में नकदी मांगने के बाद कहते हुए सवेरे तक धनराशि वापस करने की बात कही गई।
क्षेत्र के बडीया निवासी किसान अवधेश कुमार झांसे में आ गए। उन्हें 20 हजार रुपये का चूना लगा। बताया जाता है कि कई और लोग हैकर के झांसे में फंसकर अपनी हजारों की नकदी गवां बैठे। लेखपाल की एक अन्य मोबाइल नंबर पर संपर्क करने से बड़ी संख्या में लोग ठगी का शिकार होने से बच गए।
लेखपाल ने उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर, सीओ गजेंद्र पाल सिंह और थाने को संबंधित मामले में जानकारी देते हुए धोखाधड़ी में लिप्त मोबाइल नंबर की जांच कर कार्रवाई की मांग की।प्रथम दृष्टया जिस नंबर से नगदी मांगी जा रही थी वह राजस्थान का होने की पुष्टि हुई है पुलिस जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें