2023 में रोमांचक वाशिंग मशीन लॉन्च करने के लिए तैयार
भास्कर समाचार सेवा
नई दिल्ली। एसपीपीएल भारत का इकलौता ऐसा नाम है जिसके पास व्हाइट वेस्टिंगहाउस का ब्रांड लाइसेंस है। SPPL और अमेरिकी कंपनी White Westinghouse के बीच हुए एग्रीमेंट के तहत इंडियन मार्केट में डब्ल्यूडब्ल्यूएच (WWH) वाशिंग मशीन बेचने के अधिकार सिर्फ एसपीपीएल को प्राप्त हैं। इस पार्टनरशिप के साथ ही एसपीपीएल आने वाले भविष्य के लिए भी बड़ी तैयारियों में जुटी है, जिनमें प्रोडक्ट्स रेंज के विस्तार से लेकर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तक शामिल है। White Westinghouse की भारतीय बाजार में एंट्री हो चुकी है जिसे SPPL लेकर आई है। एक्सक्लूसिव ब्रांड लाइसन्सी एसपीपीएल की सीनियर वाइस प्रेजिडेंट पल्लवी सिंह के अनुसार ब्रांड के सभी प्रोडक्ट्स ग्लोबल स्टैंडर्ड को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं और इनके लिए हर आवश्यक आस्पेक्ट को भलिभांति जांचा-परखा जा रहा है। पल्लवी सिंह का कहना है कि एडवांस फीचर्स से लैस अलग-अलग श्रेणी की वाशिंग मशीन बनाना और उन्हें बेस्ट प्राइस पर पेश करना ब्रांड की विशिष्ट विशेषता है।
बाजार में पहले से मौजूद प्लेयर्स से प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ खुद की स्थिति को मजबूत करने के लिए WWH एक नया प्लांट लगाने की योजना बना रही है। इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में बड़े स्तर पर वाशिंग मशीन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही SPPL की ओर से डब्ल्यूडब्ल्यूएच ब्रांड के नए प्रोडक्ट्स भी मार्केट में उतारे जाएंगे। ये प्रोडक्ट्स अलग-अलग कैटेगरी में पेश किए जाएंगे, जो न सिर्फ फीचर्स के मामले में आधुनिक होंगे बल्कि साथ ही मौजूदा ब्रांड्स की तुलना में सस्ते भी रहेंगे।
White Westinghouse वाशिंग मशीन यूजर्स को बेहद जायज दामों पर मुहैया कराई जाएगी। वहीं प्रोडक्ट सेल के बाद उपभोक्ताओं का ध्यान रखते हुए उन्हें सहूलियत भरा अनुभव देने के लिए भी कंपनी प्रतिबद्ध है। डब्ल्यूडब्ल्यूएच की ओर से सभी कस्टमर्स को ऑन-साइट सर्विस दी जा रही है। अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए और ग्राहक संतुष्टि के लिए आवश्यक सभी स्तरों पर कंपनी लगातार कार्य कर रही है। व्हाइट वेस्टिंगहाउस इंडिया की वाशिंग मशीन मार्केट में तेजी से अपने पांव जमा रही है। 6.5किलोग्राम से लेकर 9किलोग्राम वाले सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सेग्मेंट और 6.5किलोग्राम से लेकर 10किलोग्राम वाले फुल ऑटोमेटिक टॉप लोड व फ्रंट लोड वाशिंग मशीन सेग्मेंट में कंपनी खुद को स्थापित करने में कामयाब रही है। इन दोनों सेग्मेंट्स को मिलाकर डब्ल्यूडब्ल्यूएच तकरीबन 1-2% मार्केट शेयर हासिल कर चुकी है और नया प्लांट शुरू होने के बाद ये आकंड़े तेजी से बढ़ेंगे।
पल्लवी सिंह, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट एसपीपीएल, ‘White Westinghouse कई उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद अब इंडियन मार्केट में स्थापित हो चुकी है। हमारी उपस्थिति ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर है। अगर भविष्य की योजना की बात करें तो सेमी-ऑटो और फुली-ऑटो दोनों कैटेगरी के लिए हम स्टॉक कीपिंग यूनिट्स की गिनती बढ़ाने जा रहे हैं जो आने वाले वक्त में हमें वर्तमान से भी अधिक मार्केट शेयर हासिल करने में मदद करेगी।