दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली। सिद्धीविनायक कॉलेज के समीप गांव दीदार पट्टी थाना भोजीपुरा पुलिस व थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने बुधवार तड़के गौकशी करने वाले दो युवकों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से रस्सी और गौकशी के औजार बरामद किए हैं। बरेली में थाना भोजीपुरा पुलिस और थाना बिथरी चैनपुर बरेली पुलिस की संयुक्त टीम से यह मुठभेड़ हुई है। दोनों युवकों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जाफर कालिया पर था 25 हजार का इनाम
जफर उर्फ रमन कालिया पुत्र नजीर अहमद निवासी गांव परतापुपर जीवनसहाय थाना इज्जतनगर बरेली है। लेकिन यह गांव घंघोरा घंघोरी थाना भोजीपुरा जनपद बरेली में रह रहा था। मुठभेड़ में घायल दूसरे युवक का नाम तसलीम पुत्र नौसे ठेकेदार निवासी ग्राम घंघोरा घंघोरी थाना भोजीपुरा जनपद है। जफर उर्फ रमन कालिया पर 18 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि तसलीम पर 4 मुकदमे दर्ज हैं।
डीआईजी/ एसएसपी अखिलेश चौरसिया
“गौकशी की घटना रोकने को लेकर शहर व देहात क्षेत्र में पुलिस ने अभियान शुरु किया है। देहात में एसपी देहात राजकुमार खुद लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। बुधवार तड़के मुखविर की सूचना पर थाना बिथरी चैनपुर से वाछिंत अभियुक्त जफर उर्फ रमन कालिया अपने साथी के साथ गौकशी करने के लिए जा रहा था। सिद्धीविनायक कॉलेज के पास गांव दीदार पट्टी थाना भोजीपुरा पुलिस व थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया। जिसमें एक सिपाही बाल बाल बच गया। पुलिस द्वारा फायरिंग में दो युवक घायल हो गये। पूछताछ में पता चला कि घायल जफर उर्फ रमन कालिया थाना विथरी चैनपुर जनपद बरेली से 25 हजार का इनामी था। जो कई मुकदमों में फरार चल रहा था।”