दैनिक भास्कर ब्यूरो
बकेवर/फतेहपुर । केंद्र व प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए लगभग हर गाँव मे लाखों रुपये की लागत से सामुदायिक मिलन केंद्र बनाए थे लेकिन इनमें ब्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमिताओं व गन्दगी के अम्बार लगे होने के कारण यह पूरी तरह बेमक़सद साबित हो रहे हैं जिनका उपयोग लोग नहीं कर पा रहे हैं। देवमई विकासखंड के रूसी ग्राम में बने सामुदायिक मिलन केंद्र में पहले तो सुविधाओ का टोटा है। उस पर भी कई माह से परिसर की साफ सफाई न होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लाखो की लागत से तैयार किया गया मिलन केंद्र आज बदहाली के आंसू बहा रहा है।
जबसे बना दरवाजा ही नहीं लगा, फर्श भी कच्ची
आपको बता दें कि जिम्मेदार ग्राम प्रधान व पँचायत सेक्रेट्री मूकदर्शक बने हुए हैं। जिन्होंने ग्रामीणों के बार बार अनुनय विनय करने के बावजूद भी सामुदायिक मिलन केंद्र की साफ सफाई कराया जाना मुनाशिब नहीं समझा। जिम्मेदारों की बेपरवाही के कारण मिलन केंद्र महज शो पीस बनकर कर खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। मालूम हो कि वर्ष 2007 में बिंदकी विधायक ने मिलन केंद्र का लोकार्पण किया था जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। जो जिम्मेदारों के उदासीन रवैये के चलते पूरी तरह बेमकसद साबित हो रहा है।
ग्रामीणों की माने तो इस केंद्र में अराजक तत्वों द्वारा जानवरों को बांधने का कार्य किया जा रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि इस केंद्र में कोई भी दरवाजा तक नही लगा है और न ही इसके बाहर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया है। कमरों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। साफ सफाई व देखरेख के अभाव में दीवारों का प्लास्टर भी झड़ने लगा है। इस बाबत बीडीओ सुषमा का कहना है मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायगी ।