बरेली : मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा, निशाने पर आए ब्रांडेड संग शोरूम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन धर्मराज मिश्रा ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने हेतु छापामार कार्रवाई जारी रखा। छापा टीमों ने शुक्रवार से शाम तक ब्रांडेड और संदिग्ध वस्तु के नमूने भरे और जांच के लिए लैब में भेज दिए। धर्म राज मिश्र सहायक आयुक्त (खाद्य) – II व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व गठित टीम सदस्यों द्वारा शीशगढ में इन्तखाफ ट्रेडर्स से रिफाइण्ड सोयाबीन (बिग च्वाइस ब्राण्ड), अलरजा ट्रेडर्स से सरसों तेल, चन्दन स्वीट्स मिरजापुर चौराहा मीरगंज से जलेबी नमूना, वी-मार्ट प्रेमनगर से सोनपापडी, मिक्सड ड्राईफ्रूट, नमकीन, रिलाइन्स स्मार्ट प्वाइण्ट सुर्खा छावनी से नमकीन, मुनक्का, मिश्री दाना, अजवाईन खारी, अपलम पापड व शकारिया प्रसाद शुगर, जया जनरल स्टोर, ग्रेटर ग्रीन पार्क से घी नमूना भरा गया।

एफएसडीए टीम ने छापामारा भरे नमूने

टीम ने संतोष पंतजलि स्टोर, जोगी नवादा से बेसन व पिसी हल्दी, सेवन हैबेन (श्री बॉके बिहारी इण्टरप्राइजेज ) आनन्द बिहार कालोनी से कैसू नट व मिस्टर रसगुल्ला, मखाना, मुस्तकीम कन्फैक्शनरी पुरैना बस स्टैण्ड ऑवला से सुपर ए-वन नमकीन, लोधी कोल्ड स्टोरेज एण्ड आईस फैक्ट्री कलेक्शन वाहन देवचरा बाजार से दूध, बिग बास्केट, बुखारा रोड से मसाला सेब, टीपू पनीर, सूजी, आर्गेनिक हल्दी, मूँगफली दाने व मक्का आटा नमूने संग्रहित किये गये। सभी नमूनों को जाँच हेतु प्रयोगशाला, लखनऊ प्रेषित किया जा रहा है। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने पर कार्यवाही होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट