ट्विटर के पूर्व सीईओ डोर्सी ने लॉन्च किया Bluesky, जानिए क्या है खासियत

वा‎शिंगटन (ईएमएस)। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने एक नया ऐप्लीकेशन लॉ़न्च किया है। ब्लूस्काई नाम का ये ऐप ट्विटर के जैसा ही है। इसका इंटरफेस भी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर जैसा है। जिस तरह ट्विटर पर लोग ट्वीट, लोगों को फॉलो आदि कर पाते हैं ठीक वैसे ही ये ऐप भी काम करता है। ट्विटर जहां एक तरफ आपको वाटस हैप्प‎निंग पूछता है तो वहीं ये ऐप आपको वाटस अप ? कहता है।

फिलहाल ऐप डेवलपिंग फेज में है जिसमें आने वाले समय में कंपनी और इंप्रूवमेंट करेगी। फिलहाल यह ऐप अभी टेस्टिंग फेज में है। हालांकि, इसे एप्पल स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही सभी यूजर्स इस ऐप को इस्तेमाल कर सकेंगे। ब्लूस्काई ऐप को 17 फरवरी को पेश किया गया था। यह ऐप फिलहाल टेस्टिंग फेज में है, ऐसे में टेस्टिंग के लिए इसे 2000 से ज्यादा यूजर्स द्वारा इंस्टॉल किया जा चुका है। सभी इम्प्रूवमेंट्स और सुधार सुनिश्चित करने के बाद इस ऐप को सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा। इसके अलावा इसे एप स्टोर पर भी रिलीज कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस ऐप को पब्लिक के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। फिलहाल, यह इन्वाइट-ओनली बीटा के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले