
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिलसंडा-पीलीभीत। दो दिन पहले सड़क पर बाइक सवार युवक के शव पड़े होने के मामले में परिजनों ने मृतक के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के परिजन ट्रैक्टर ट्रॉली में शव रखकर थाने पहुंचे और मृतक की पत्नी व ससुराल बालों पर हत्या करवाने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया और निष्पक्ष कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। प्रेमपाल पुत्र तेजराम जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के बजीरपुर गांव से एक शादी में गया था।
आरोप है शादी से लौटते वक्त घनश्यामपुर गांव में अपनी ससुराल होकर आया था तभी बबूरा गांव के पास प्रेमपाल बाइक सहित पड़ा था। जिसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। घटना के तीसरे दिन मृतक के परिजन शव का पीएम कराकर ट्राली में रखकर थाने लेकर आए और मृतक की पत्नी व ससुराल बालों पर हत्या करवाने का आरोप लगाने लगे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर बमुश्किल शांत किया और निष्पक्ष कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है। थानाध्यक्ष अचल कुमार ने बताया कि यह घटना 27 फरवरी की है।