पलियाकलां-लखीमपुर-खीरी। पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव नौगांव में निघासन क्षेत्र के एक गांव से बारात आई थी। बताया जाता है कि बारात के दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि वर पक्ष के लोग बिना शादी करें बारात लेकर वापस लौट गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वर पक्ष के लोग नहीं माने। तहरीर ना मिलने के चलते खबर लिखे जाने तक कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
पलिया कोतवाली के गांव नौगवां में निघासन कोतवाली के गांव छेदुई पतिया से आई थी बारात।
बता दें कि बुधवार की देर शाम निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव छेदुई पतिया से लड़के की बारात नौगवां आई हुई थी। बताया जाता है की रात को लड़के पक्ष वालों से लड़की पक्ष वालों में कुछ बातचीत शुरू हुई और इस दौरान द्वाराचार शुरू हुआ। द्वारा चार के बाद जयमाल का कार्यक्रम जैसे ही शुरू हुआ उसी दौरान फिर दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर बातचीत हो गई। बातचीत इतनी बढ़ गई कि लड़के पक्ष के बराती बरात लेकर वापस लौट गए। इस मामले की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों को पता चला तो पड़ोसियों ने वर पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी मामला बिगड़ता देख लड़की पक्ष के लोग मझगई चौकी जा पहुंचे।
पुलिस ने दोनों पक्षों को किया समझाने का प्रयास, लेकिन नहीं माने बराती।
पुलिस और दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही लेकिन उस बातचीत का कोई हल नहीं निकल सका। मामले की जानकारी पर व्यापारी नेता राजकुमार उर्फ राजू चौरसिया लड़की पक्ष को लेकर मझगई चौकी पहुंचे और पुलिस से वर पक्ष सहित दो अन्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कहीं। चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह ने लड़के पक्ष को सुबह फिर चौकी पर बुलवाया। दोनों पक्षों को बिठाकर मामले को आपस में निपटाने की कोशिश की गई। लेकिन मामला नहीं निपटा सका। चौकी इंचार्ज विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभी लड़की वालों की ओर से उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो वर पक्ष के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।