मोदी सरकार ने अखिलेश यादव को दिया बड़ा झटका, अब हटाए जाएंगे ब्लैक कैट कमांडो और Z प्लस सुरक्षा

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मिली जेड प्लस श्रेणी की ‘ब्लैक कैट’ सुरक्षा केंद्र की मोदी सरकार ने वापस लेने का सरकार ने मन बना लिया है। बता दे ब्लैक कैट कमांडो का दस्ता अब अखिलेश यादव की सुरक्षा में नहीं रहेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बारे में आदेश पर दस्तखत हो चुके हैं और एनएसजी को सूचित किया जाएगा, हालांकि मुलायम सिंह यादव और मायावती की सुरक्षा में एनएसजी तैनात रहेगी।

मीडिया  रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सुरक्षा प्राप्त VIP   सुरक्षितों की समग्र समीक्षा की गई है। इसके बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश की सुरक्षा हटाने का फैसला लिया गया है। उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने सुरक्षा मुहैया कराई है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि अखिलेश को दूसरे केंद्रीय बल की सुरक्षा मुहैया कराकर कटौती की जाएगी या पूरी तरह उनकी केंद्रीय सुरक्षा वापस ले ली जाएगी।

जानकारी के मुताबिक आपको बताते चले केंद्र में संप्रग सरकार के दौरान 2012 में पूर्व CM अखिलेश को शीर्ष स्तर की वीआइपी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। उनकी सुरक्षा में अत्याधुनिक हथियारों से लैस एनएसजी के करीब 22 कमांडो का दल तैनात किया गया है। सूत्रों ने कहा कि केंद्र और राज्य की गुप्तचर एजेंसियों द्वारा खतरे के लिहाज से तैयार रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने फैसला लिया है। दो दर्जन अन्य वीआइपी की सुरक्षा भी या तो वापस ली जाएगी या उसमें कटौती की जाएगी। इस संबंध में सरकारी आदेश जल्दी ही जारी होने वाला है।

इससे पहले आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा में कटौती देखने को मिली थी। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश की भी सुरक्षा घटाई गई थी। इससे पहले उनके पास ‘जेड’ श्रेणी का कवर था, जिसे ‘वाई’ कर दिया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें