कानपुर। होली पर मिलावटी शराब के तस्करों पर आबकारी विभाग ने नकेल कसना शुरू कर दिया है।जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्बध लावानिया के निर्देश में घाटमपुर क्षेत्र के संदिग्ध ग्राम रघुनाथपुर एवं छाजा में आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन अमित राज सुमित कुमार आ०नि० क्षेत्र -3 घाटमपुर कानपुर नगर के साथ अवैध मद्यनिष्कर्षण एवं अवैध शराब की बिक्री के रोकथाम हेतु दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे 2 अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके बाद टीम द्वारा कबाड़ के थोक क्रेता निजाम कबाड़ वाले बरनाव की दुकान की जाँच कर शराब के खाली पौवों के दुरुपयोग ना करने हेतु सख़्ती से चेतावित किया गया। तत्पश्चात् टीम द्वारा धर्मपुर बंबा स्थित ढाबों की जाँच की गई। वहीं होली पर शहर के शराब ठेकों पर औचक चेकिंग के अलावा हाईवे और बसों की चेकिंग भी करायी जा रही है।