आप लोगो ने बड़े होटलों में मोटे-मोटे बिल के बारे में अक्सर सुना होगा. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस के साथ जो हुआ वो सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे हैं. उन्होंने एक मशहूर होटल में दो केले आर्डर किये. इसके एवज में उनसे 442.50 रुपए का बिल वसूल किया गया. राहुल फिलहाल एक फिल्म की शूटिंग के लिए चंडीगढ़ में हैं. वह वहां के JW Mariott होटल में रुके हैं. होटल में हुए इस एक्सपीरियंस की जानकारी राहुल बोस ने अपने ट्विटर हेंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने इसके साथ ही लिखा है ‘किसने कहा है फल आपके लिए हानिकारक नहीं है. ?
एक्टर राहुल बोस के इस ट्वीट से हडकंप मच गया. उन्होंने ये ट्वीट 22 जुलाई को पोस्ट किया और उन्होंने इस बारे में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी देते हुए लिखा है कौन कहता है फल आपके लिए नुकसानदेह नहीं होते हैं? JW Mariott chandigarh वालों से पूछिए. वीडियो में राहुल बता रहे हैं कि वह जिम में वर्क आउट कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दो केले ऑर्डर किए. उनका किया गया ऑर्डर तो सर्व हो गया. लेकिन उसके बाद जो बिल आया वह हैरान करने वाला था.
https://twitter.com/RahulBose1/status/1153262517961003010
बता दे राहुल का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वही इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स लग्जरी होटल के मनमानी कीमतों पर सवाल उठा रहे हैं. Seaxcape नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, मुझे नहीं पता था कि सेलेब्रिटी टैग इस कीमत के साथ आता है. असीम यादव ने लिखा, अगर आपने बनाना शेक मांगा होता तो इसकी कीमत अगले आईफोन के कीमत के बराबर होती.
वरुण अत्री ने लिखा, सवाल ये है कि क्या इन्होंने ये केले ऑस्ट्रेलिया से इंपोर्ट करवाए थे. ऋषिकेश ने लिखा, अच्छा किया आपने ये वीडियो शेयर किया. कम से कम हमे ये पता लगा कि भविष्य में हमें कहां नहीं जाना है.