भाजपा जिला मंत्री ने परिवहन मंत्री और अधिकारियों को कराया अवगत
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। आगरा एटा मार्ग पर रोडवेज के कलर में रंगी पुती प्राइवेट बसें प्रशासनिक अधिकारियों की सांठगांठ से प्रतिदिन बेखौफ दौड़ रही है। विभागीय संरक्षण प्राप्त इन फर्जी बसों की रफ्तार रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। रविवार को भाजपा जिला मंत्री संजय सिंह परमार ने परिवहन मंत्री और परिवहन विभाग के अधिकारियों को सोशल मीडिया के ट्विटर और बाट्सअप के माध्यम से और आर टी ओ राजेश कर्दम व आर एम को फ़ोन कर बसों के फर्जी तरीके से हो रहे संचालन के सम्बन्ध में मौके पर अबगत कराया। भाजपा जिला मंत्री ने कहा कि आगरा से टून्डला वाया एटा कासगंज की सरकारी बसों के रंगों में रंगी फर्जी दर्जनों बसों का संचालन अबैध डग्गामारी के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारीयो की सांठगांठ से किया जा रहा है उक्त बसों के द्वारा यात्री को फर्जी टिकट और अधिक धनराशि बसूली की जा रही है यात्री द्वारा टिकट की चर्चा करने पर अभद्रता करने का कार्य चालक परिचालक द्वारा किया जाता है बसों के अबैध डग्गामारी संचालन से सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। वही इन बसों की तेज रफ्तार से दुर्घटनाएं भी हो रही है जिला मंत्री ने आगे बताया कि अवैध डग्गामारी पूर्ण रूप से प्रदेश में बन्द है, वही टून्डला एटा मार्ग पर बिना किसी बीमा और ओवरलोड सावारियो को लेकर हाइवे और लिंक रोड पर दौड़ रही दर्जनों बसों का संरक्षण स्थानीय प्रशासन द्वारा दिया जाता है जो जनहित में ठीक नहीं है उप्र सरकार द्वारा अबैध पार्किंग और चौराहों पर अतिक्रमण जैसी चीजों को खत्म कर दिया गया है, मगर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रही ऐसी बसों के संचालन पर रोक लगाई जाना आवश्यक है।