भास्कर समाचार सेवा
सिकंद्राबाद। रविवार को खुर्जा रोड़ स्थित एक मैरिज होम में विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिस के मुख्य अतिथि सांसद डॉ महेश शर्मा रहे।
कार्यशाला में जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण अंग है। जिसके लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को कार्यशाला की प्रस्तावना रखी। प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुख की नियुक्ति व्हाट्सएप ग्रुप बनाना, सरल ऐप डाउनलोड, करना मन की बात से लोगों को जोड़ने के बारे में जानकारी दी मुख्य अतिथि सांसद डॉ महेश शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भाजापा ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को सुझाव दिया ,जिन बूथों पर भाजपा को अब तक सफलता नहीं मिली है उन मुद्दों पर भी कार्यकर्ता जाकर समीक्षा करना व कारणों का पता करके उसको मजबूत बनाने के लिए अपने सुझाव दिए। क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वास्तविकता में जमीन स्तर पर कार्य करती है। जिनका आधार पार्टी का कार्यकर्ता है । कार्यकर्ताओं ने अपने लगन सेवाभाव और राष्ट्रवाद की भावना से कार्यशाला कार्य करते हुए पार्टी को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल का गौरव दिलाया है। कार्यशाला में जिला मंत्री अरविंद दीक्षित, मंडल प्रभारी सुरेश चंद शर्मा, शांति स्वरूप शर्मा, सौरव चौधरी, मंडल अध्यक्ष दिनेश पालीवाल, सुभाष चंद भाटी, धर्मेंद्र तेवतिया, संदीप तेवतिया, सोनू शर्मा, अरुण प्रजापति, नरेंद्र सैनी, पितांबर प्रजापति, सुग्रीव सोलंकी ,अनिमेष, योगेश यादव, गगन शर्मा ,धर्मेंद्र चौधरी ,सचिनराज सिंह, डॉ0 प्रदीप दीक्षित, केशवराम,नवीन शर्मा, नवीन गुप्ता ,राहुल बाल्मीकि, आकाश लाला, सूरज सैनी, प्रेम चंद राणा, युद्धवीर चौधरी, प्रवीण सिंह, शेखर सैनी, तरसे गुर्जर समेत अन्य पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सिसोदिया ने किया संचालन जिला उपाध्यक्ष उषा बंसल ने किया।
खबरें और भी हैं...
शादी के घर में लाखों की चोरी: नौकरानी ने मालिक और उसकी पत्नी को सूप में दिया जहर
क्राइम, उत्तराखंड, देश
पिता से मुझे खतरा है! नाबालिग लड़की बोली- ‘मुझे नारी निकेतन भेज दो’
उत्तरप्रदेश, क्राइम, बड़ी खबर