कानपुर : रंग-बिरंगी पिचकारियों से सज-धज कर तैयार मार्केट

कानपुर | शहर अब धीरे-धीरे होली के रंग के खुमार में सराबोर होता नजर आ रहा हैं। होली पर्व से सम्बन्धित शहरभर की बाजारे सजने लगी है। कहीं, मिष्ठान के दुकाने, तो कहीं नमकीन के स्टॉल, तो कहीं पापड चिप्स की दुकाने सजने लगी है लेकिन मुख्य आकर्षण का केंद्र रंग और रंग बिरगीं पिचकारियों की दुकाने है। इन दुकानों पर लटकी रंगीन छोटी से लेकर बडी पिचकारियां लोगों का ध्यान अपनी ओर खीचने लगती है। कानपुर के थोक बाजार मेस्टन रोड में पिचकारी बिक्री का बडा थोक व्यापार है और यहां कानपुर ही नही बल्कि आस-पास के क्षेत्रों से हजारों व्यापारी यहां आता है। आलम यह कि मेस्टनरोड बिसाती बाजार की गलियों में पैर रखने की भी जगह नही है। यहां पांच रूपयें से 600 रू0 तक की पिचकारियां बिक रही है।

मेस्टन रोड की थोक दुकानों पर बडे़ व्यापारियों द्वारा जमकर की जा रही खरीदारी |

होली पर्व के स्वागत के लिए कानपुर की बाजारों सज चुकी है। जगह-जगह रंग, पिचकारी के साथ ही मिष्ठान, खोया, नमकीन आदि की दुकाने लग चुकी है तो वहीं लोगो ने खरीदारी भी शुरू कर दी हैं। दुकानों में टंगी रंगबिरगी पिचकारी लोगो, विशेष तौर पर बच्चों को बडा ही आकर्षित कर रही है। बाजारों में फुटकर व्यापारियों के पास 20 रूपये से लेकर जहां 800 रूपये तक की पिचकारी है तो वहीं मेस्टर रोड के बिसाती बाजार जोकि पिचकारियों की थोक मंण्डी है यहां भी पिचकारी 5रू0 से शुरू होकर 600 रूपये तक बिक रही है। बिसाती बाजार स्थित अयान ट्रेडर के मालिक आमिर ईलाही ने बताया कि बीते दो दिनों से बाजार ऊपर उठी है और क्षेत्रीय व्यापारियो के साथ ही शहर के आसपास के इलाकों से भी व्यापारी खरीदारी के लिए आ रहा हैं उन्होने बताया कि इस बार बडी पिचकारियों में बंदूक, टैंक, पिचक्का, कार व कई अन्य पिचकारी व्यापारियों को पंसद आ रही है।

इनकी मांग भी अधिक है तो वहीं छोटी पिचकारी की भी अच्छी बिक्री है तो हमेशा एक जैसी ही मांग पर बिकती है। बताया कि इस बार बाजार तेज है लेकिन अभी त्योहार नजदीक आते-आते और भी बाहरी व्यापारियांे का आना होगा। उन्होने बताया कि पिचकारी के अलावा रंग बिरंगे कार्टूनों के चेहरे जो बच्चों को अधिक पंसद होते है उसके साथ ही कैप, हैट भी बिक्री में शामिल है जो बाजार में धूम मचा देंगे। उन्होने कहा कि बिसाती बाजार में कई और भी पिचकारी की दुकाने है और सभी दुकानों में कई वैराईटी की पिचकारिया बिक रही है। चूंकि बिसाती बाजार मेस्टन रोड मंे है और शहरवासी इस स्थान को जानते है तो ऐसे में फुटकर व्यापारियों और बाहरी व्यापारियों के साथ ही स्थानीय लोग भी यहां से पिचकारी लेने आते है।

होली पर ड्रोन से होगी निगरानी

होली के त्योहार पर रंगों के साथ हुड़दंग किया तो हवालात की सैर करनी पड़ेगी। सबे कद्र और होली का त्योहार एक साथ पड़ने के चलते पुलिस विभाग ने जबरदस्त तैयारियां की है। अफसरों ने सोशल मीिडया के अलावा फिजिकिली मिलकर लोगों को सौहार्द से त्योहार मनाने की नसीहत दी है। यह शहर आपका है, आप सभी के त्योहार हैं फिर चाहे होली हो या फिर शब ए बरात हर त्योहार को जब मिलकर मनाएंगे साथ तभी इनका असली मजा आएगा और गंगा जमुनी तहजीब चरितार्थ होगी। आगामी त्योहारों को लेकर यह बात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने साउथ सिटी के होटल मंदाकिनी रॉयल में आयोजित होली पर सुरक्षा को लेकर आयोजित बैठक में कही।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कमिश्नरेट पुलिस एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड में है। त्योहारों के आने में अभी कुछ समय शेष है लेकिन सभी विभाग अपने अपने स्तर की तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे हैं। अगर किसी को किसी भी प्रकार की किसी भी विभाग से कोई भी समस्या हो तो उसे अभी से अवगत करा दें ताकि समय से पूर्व ही उसे दुरुस्त किया जा सके। हम सभी का उद्देश्य एकमात्र यह कि सभी पर्वों के आयोजन शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में किए जाएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें