फतेहपुर : घरेलू कलह से तंग आकर दम्पति ने खाया जहर, पत्नी की मौत, पति की हालत गम्भीर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । रोज रोज की घरेलू कलह से उबकर पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसमें पत्नी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि पति की हालत लगातार गम्भीर बनी हुई है। बता दें कि जहानाबाद थाना क्षेत्र के नोनारा गांव निवासी जसवंत उत्तम 45 वर्षीय एवं उसकी पत्नी सीता देवी 43 वर्षीय ने रोज रोज की घरेलू कलह से ऊबकर जहरीला पदार्थ खा लिया। स्वजनों ने दोनों को आनन फानन इलाज के लिए गंभीर अवस्था में कस्बे के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देख कानपुर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान सीता देवी ने सोमवार की भोर पहर दम तोड़ दिया। जिसका पारिवारिक जनों ने गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया जबकि पति जसवंत उत्तम का कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत लगातार चिंताजनक बनी हुई है। मामले के बावत थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र ने पूरी तरह अनभिज्ञता जताई है जबकि ग्राम प्रधान रामसिंह उत्तम ने बताया कि सीता देवी की रीजेंसी कानपुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी है जिसका स्वजनों ने गाँव में ही अंतिम संस्कार कर दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले