अभय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ‘मीम’, फैंस ने दिया मजेदार रिस्पॉन्स

अभय देओल ने इंस्टाग्रम अकाउंट पर एक मीम पोस्ट किया है। फोटो में एक तरफ अभय देओल की तस्वीर के ऊपर अभय लिखा है तो दूसरी तरफ खाली जगह है और इस पर लिखा है- अब नहीं है। इसके साथ कैप्शन में लिखा कि ये मुझे ऑनलाइन मिला। फैंस और मीडिया मुझसे हर समय पूछते हैं। ‘क्यों आप बिग स्क्रीन पर ज्यादा नहीं दिखाई देते है ? ‘ ये बड़ा सवाल है मैं इसका संक्षेप में उत्तर नहीं दे सकता। शायद एक दिन मैं इस बारे में किताब लिखूं। लेकिन आप सभी चाहते हैं कि मैं ज्यादा बताऊं। बता दूं कि मेरे पास 3 फिल्में हैं जो पोस्ट प्रोडक्शन में हैं। इसके अलावा दो और फिल्मों पर काम शुरू करने वाला हूं। जैसा कि लैनी क्रेविट्ज ने एक बार गाया था- ‘यह तब तक खत्म नहीं जब तक यह खत्म नहीं।’

इस मीम और कैप्शन के बाद लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस मीम पर किसी ने लिखा है कि इनका ह्यूमर भी बहुत अच्छा है, ऐसा फुल पैकेज अब क्यों नहीं बनाते भगवान जी। एक अन्य यूजर ने लिखा-क्या गजब एटीट्यूड है। एक और यूजर ने लिखा कि आप मेरे लिए भारतीय सिनेमा के पॉल न्यूमैन हैं, देव डी जैसी फिल्म के लिए शुक्रिया। एक यूजर ने तो इस फनी मीम को जबरदस्त बताया।

https://www.instagram.com/p/Bz9yoyMp2Qg/?utm_source=ig_embed

अभय देओल ने साल 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘सोचा ना था’ से अपनी करियर की शुरुआत की थी। अभिनेता धर्मेंद्र के भतीजे अभय ने बॉलीवुड में अपने अभिनय से दर्शकों के बीच अलग पहचान बनाई है। अभय निर्माता-निर्देशक अजीत सिंह देओल के बेटे हैं। हाल ही में अभय देओल डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें