भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। कमिश्नरेट लागू होने पर डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार का कार्यालय मुरादनगर में बनाया गया। ताकि अपराधों व अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। लेकिन डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार का कार्यालय खुलने पर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगता दिखाई नहीं दे रहा है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गाजियाबाद में कमिश्नरेट इस उद्देश्य से लागू किया गया था। कि अपराधियों में पुलिस का भय हो तथा समाज में लोग भयमुक्त वातावरण में रह सके। लेकिन उसका उल्टा हो रहा है। कारों व बाईकों पर युवक सरेआम पुलिस को चुनौती देते हुए दिल्ली मेरठ रोड व बाजारो की गालियों में कारों स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं । जबकि पुलिस को कारों पर स्टंट करते हुए युवक दिखाई नहीं देते हैं। कार सवार युवक दिल्ली मेरठ रोड पर कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार के कार्यालय के सामने से होते हुए रेलवे रोड व बाजारो में कार व बाईकों पर स्टंट करते हैं। इस बीच चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रहती है। पुलिस की चेक पोस्ट व पुलिस चौकी भी मौजूद है। लेकिन पुलिस स्टंट बाजों को पकड़ने में असफल दिखाई देती है। इतना ही नहीं बुलेट सवार युवक तो ठीक थाने के सामने बाइक से धमाके की आवाज निकलकर लोगों को आतंकित करते हैं। नगर के रेलवे रोड बाजारों दिल्ली मेरठ रोड व आयुध निर्माणी फैक्ट्री ओवरब्रिज वह रेलवे स्टेशन के निकट बुलेट बाइक सवार युवक बाइक से धमाके निकालते हैं। लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में सफल होती दिखाई नहीं देती है। हालांकि पुलिस रेलवे रोड स्टेशन पर गश्त व चेकिंग भी करती है। लेकिन बाइक सवार युवक पुलिस को चकमा देने में सफल हो जाते हैं। एसीपी निमिष पाटिल का कहना है कि पुलिस ने गश्त व चेकिंग अभियान चलाकर धमाके निकालने वाली करीब 20 बुलेट बाइक सीज की है। तथा कारों पर स्टंट करने वाले व बाईकों से धमाके की आवाज निकलकर लोगों को आतंकित करने वाले के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रखा है।