घर मे बंधक बनाकर सगे भतीजे को बेरहमी से पीटा

भास्कर समाचार सेवा गढ़मुक्तेश्वर। सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर में पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर सगे भतीजे को घर में बंधक कर मुंह में कपड़ा बांधकर पीटा। किसी तरह होश में आए पीड़ित ने स्वजन को सूचना दी, तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घायल को स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
बक्सर में रहने वाले यामीन मलिक की अपने ही सगे भाई सलीम मलिक से पुरानी रंजिश चली आ रही है। यामीन ने बताया कि बुधवार की रात वह स्वजन के साथ बाहर गया हुआ था। घर पर उसका पुत्र नोमान अकेला था। उसके अकेले होने का फायदा उठाकर उसके भाई सलीम ने अपने पुत्र जुबैर, हारिश घर में घुस आए।
आरोप है कि तीनों के पास धारदार हथियार, लाठी डंडे और तमंचे थे। पीड़ित ने शोर मचाने का प्रयास किया, आरोप है कि तीनों ने उसके मुंह में कपड़ा बांध दिया और पिटाई शुरू कर दी। लाठी डंडों से उसे तब तक पीटा गया जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। होश में आने पर उसके कराहने की आवाज से मोहल्ले के लोग पहुंचे, इसकी सूचना पीड़ित के स्वजन को दी गई। रात में ही घर पहुचकर स्वजन घायल पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे।
पुलिस ने पीड़ित पक्ष द्वारा दी तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली। पीड़ित के पिता यामीन ने बताया कि उसके बेटे पर जान से मारने की नियत से हमला हुई है, शरीर पर काफी चोंटे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि तहरीर पर घर मे घुसकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट