गिरिराज महाराज के जयकारे लगाकर शिवराज सिंह ने सपत्नीक के लगाई परिक्रमा

हारमोनियम ढोलक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पत्नी साधना ने किया हरिनाम संकीर्तन का गुणगान

दानघाटी मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

भास्कर समाचार सेवा

गोवर्धन। मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक गोवर्धन पहुंचे। भाजपा विधायक ठा. मेघ श्याम सिंह, आईजी नचिकेता झा, डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर आगुवानी की। इसके उपरांत पत्नी के साथ राधाकुंड से पैदल चलकर हारमोनियम ढोलक आदि वाद्य यंत्रों के साथ हरिनाम संकीर्तन का गुणगान करते हुए गिरिराज जी की परिक्रमा लगाई। हरगोकुल, मुकुट मुखराविंद, दानघाटी मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

शुक्रवार की देर रात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ वाई रोड़ एक दिवसीय धार्मिक यात्रा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गोवर्धन पहुंचे। विंगस्टन होटल में विधायक मेघ श्याम सिंह ने गिरिराज जी का प्रसाद भेंट एवं आईजी नचिकेता, डीएम पुलकित खरे, एसएसपी शैलेश पांडेय ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अगुवानी की। इसके उपरांत शिवराज सिंह राधाकुंड पहुंचे। राधारानी संगम कुंड पर पत्नी साधना सिंह के साथ पूजा अर्चना की। राधाकुंड से पत्नी साधना सिंह के हारमोनियम ढोलक आदि वाद्य यंत्रों के साथ हरिनाम संकीर्तन गुणगान करते पैदल गिरिराज परिक्रमा लगाई। हरगोकुल, मुकुट मुखारविंद, दानघाटी मंदिर में गिरिराज जी के दर्शन कर मनौती मांगी। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान पूरी तरह भक्ति भाव में नजर आए।

परिक्रमा मार्ग में बंद मिली लाइटें, छाया अंधेरा

बागड़ी प्याऊ से हरगोकुल मंदिर की ओर परिक्रमा लगाते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पहुंचे तो विकास प्राधिकरण द्वारा परिक्रमा मार्ग लगाई गईं कुछ लाइटें बंद पड़ी थीं, परिक्रमा मार्ग पर अंधेरा छाया था। अंधेरा देख डीएम पुलकित खरे, वहीं खड़े हो गए। मुख्यमंत्री और उनके साथ चल रहे लोगों को जतीपुरा के पंडा ने मोबाइल की लाइट दिखाकर उन्हें निकाला।

खबरें और भी हैं...