बिधूना/औरैया। बिधूना कस्बे के एक काश्तकार ने अपनी निजी बेशकीमती भूमि का दबंगो द्वारा बिना किसी अधिकार के दूसरे से अवैध रूप से बैनामा करा लिए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर उक्त भूमि से अवैध कब्जा रोके जाने की गुहार लगाई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बे के मोहल्ला तिलक नगर निवासी प्रेमचंद पुत्र स्वर्गीय देवदत्त ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी भूमि संख्या 482 रखवा 77 डिसमिल उसके पिता की मौत के बाद उसके नाबालिग होने पर उसके चाचा को उसका बली बनाकर अभिलेखों में दर्ज कर दी गई थी।
वहीं बाद में कुछ दबंगों ने संबंधित अधिकारियों से सांठगांठ कर का दूसरे लोगों से अपने नाम बैनामा करा लिया गया है और जिसके द्वारा यह बैनामा किया गया है उसके नाम उक्त भूमि दर्ज ही नहीं थी। उक्त भूमि के मामले में न्यायालय में उसका विवाद भी चल रहा है किंतु इसके बावजूद शुक्रवार को कुछ लोगों द्वारा उक्त भूमि पर अपना प्लाट खरीदने की बात कहकर नापतौल की जा रही थी जिस पर उसके द्वारा मना किया गया तो उसे राजकुमार द्वारा धमकियां दी गई। पीडि़त काश्तकार की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।