कानपुर । बर्रा में डॉक्टर दम्पत्ति की बेटी को कैफे में नशीला पदार्थ खिलाकर गैंगरेप के आरोपी विजय को जेल भेजने के बाद अजय ठाकुर को पकड़ने के लिये पुलिस ने मशक्कत शुरू कर दी है। वहीं शुक्रवार को जिस कैफे में किशोरी के साथ हैवानियत की गयी थी उसके संचालक को बर्रा पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। बर्रा निवासी दम्पत्ति की बेटी को कथित प्रेमी विजय ठाकुर कई सालों से ब्लैकमेल करके उसका शोषण कर रहा था।
दरिंदगी की इंतेहा इसी से समझी जा सकती है कि आरोपी ने किशोरी के सीने पर अपना नाम चाकू से गोदकर लिख दिया था यहीं नही लाइटर से बाल तक जलाये थे। मामला खुलने के बाद बर्रा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच डीसीपी दक्षिण सलमान ताज पाटिल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एमजे कैफे के संचालक शोभित को गिरफ्तार कर लिया। उसे साजिश रचने और पूरे घटनाक्रम में सहआरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी सलमान ताज पाटिल ने बताया कि कैफे संचालक को गिरफ्तार करके बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं भाजपा नेताओं के साथ आरोपी अजय ठाकुर की फोटो और कई वीडियों सामने आने के बाद पुलिस बैकफुट पर आती दिख रही है। हद तो यह है डीसीपी से जब पूंछा गया कि सोशल मीडिया पर आरोपी वीडियों और चैटिंग पोस्ट कर रहा है तो उन्हेंने जवाब दिया कि उनकी जानकारी में नहीं है।
जबकि सोशल मीडिया पर पुलिस कमिश्नरेट सबसे ज्यादा एक्टिव हुई है। वहीं पीड़िता के परिजनों ने बताया कि कई आरोपियों को पकड़ने के बजाये पुलिस पर दबाव बनाकर कुछ लोग कार्रवाई को कमजोर करने में जुटे है। उन्हें भी धमकियां दी जा रही है। इस मामले में ज्वाइंट सीपी आंनद प्रकाश तिवारी ने कहा कि कार्रवाई जारी है जो भी दोषी है उसे छोड़ा नहीं जायेगा।