बहराइच : बस की टक्कर से बाइक सवार पत्नी की मौत, पति घायल

नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा के ग्राम पंचायत हाडा बसहरी नहर पुल पर हुए हादसे में बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका पति गया बाल बाल बच गया उसको मामूली चोटें आई हैं । सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राजा बाजार नरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बहाल की। ग्राम पंचायत नानपारा देहात के सद्दीक मड़ैया निवासी अयूब 52 वर्ष पुत्र इसहाक अली जो फेरी करके कपड़े बेचने का काम करता है

मांगलिक कार्यक्रम मंगनी में जा रहे थे पति पत्नी

अपनी रिश्तेदारी मे ग्राम जैसपुर – नेपाल मंगनी में पत्नी फातिमा बानो 45 वर्ष के साथ बाइक पर जा रहा था तभी रुपईडीहा की ओर जा रही बोलबो बस संख्या एनएल 07 बी 0976 जो तेज़ रफ़्तार में थी बाइक को ठोकर मार दी बाइक सवार महिला के बस के नीचे गिर जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत हो गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया बस को नानपारा कोतवाली लाया गया है l जबकि घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया है l पति की तहरीर पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है ।

दुर्घटना के बाद मौजूद पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा में लाया गया शव

बताया जाता है कि भारी संख्या में वॉल्वो बस चलाई जा रही हैं जो डग्गामार रूप में चल रही हैं इन बसों का कोई परमिट नहीं है दिल्ली और अन्य शहरों के लिए यह बसें चलती हैं । बीते वर्ष शासन में शिकायत की गई थी जिस पर 5 सदस्य टीम क्षेत्र का भ्रमण किया था और कई बसों को पकड़ा भी था इसके बावजूद बसें बन्द नहीं हुईं बताते हैं इनको राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट