धूमधाम से मनाया गया बाबा श्याम का फाल्गुन महोत्सव

खाटू श्याम संकीर्तन में जमकर थिरके श्रद्धालु

भास्कर समाचार सेवा

रामपुर। शुक्रवार की रात्रि सुदामा परिवार ट्रस्ट की और से नगर पालिका परिषद में बाबा श्याम के संकीर्तन का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी डॉ विकास शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। बाहर से आए प्रख्यात भजन गायकों ने वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर खाटू वाले श्याम सरकार का बहुत ही भव्य और दिव्य दरबार सजाया गया। और बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना से किया गया। खाटू वाले श्याम की कथा सुनाई और सभी श्याम प्रेमियों ने बाबा के साथ फूलों की होली खेली। संकीर्तन संध्या में सैकड़ो की संख्या में श्याम बाबा के प्रेमी पहुंचे और संकीर्तन संध्या में बाबा श्याम के भजनों पर जमकर नृत्य किया व धर्म लाभ उठाया ।
खाटू वाले श्याम बाबा के संकीर्तन संध्या में श्याम जगत की प्रख्यात भजन गायिका बरेली से आयोजिका अरोड़ा, कानपुर से विश्वास शुक्ला, जयपुर से दिनेश संगम, बरेली से संजय बिसारिया, अमित गोस्वामी, आदि कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के दौरान भजनों पर दर्शक झूम उठे । संकीर्तन संध्या में आने वाले गणमान्य लोगों का सुदामा परिवार सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पटका व माला पहनाकर स्वागत किया तथा श्याम बाबा की तस्वीर भी भेंट की । इस अवसर पर श्याम प्रेमियों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।

खबरें और भी हैं...