संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला बुजुर्ग का शव, जांच में जुटी पुलिस

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर नागल. कस्बे के हरदेवनगर स्थित पीर बनी में सागौन के पेड़ पर एक बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका हुए मिलने से सनसनी फ़ैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के गुरुद्वारा रोड निवासी रामसिंह उर्फ रामू बीते कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था जो कि रात्रि में किसी समय घर से कहीं चला गया था जिसको लेकर परिजन काफी परेशान थे सुबह करीब छह बजे हरदेवनगर स्थित बनी में उसकी अंगोंछा (साफा) से फंदा लगी लाश मिली है जिससे कस्बे में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी मिलते ही मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना निरीक्षक सुबेसिंह ने शव को पेड़ से उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हत्या व आत्महत्या के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है वैसे पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।
आश्चर्य की बात यह है कि सीधे व इतने बारीक पेड़ पर धरती से मात्र कुछ इंच ऊंचाई पर आखिरकार कोई व्यक्ति आत्महत्या कैसे कर सकता है यह एक सोचनीय विषय है जिससे क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं है। मृतक के पुत्र ने थाने में तहरीर दी है। गमगीन माहौल में दोपहर बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। मौके पर पहुंची भीम आर्मी टीम बुल्ला शाह, राजू पहलवान, हिमांशु बोधि, राहुल राज गौतम व चेतन कुमार आदि ने गमजदा परिजनों से दुख साझा किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें