18 मार्च को चमारीखेड़ा आश्रम पर आयोजित होगा सालाना सत्संग

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर।अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के संस्थापक व पूर्णकालिक अध्यक्ष “संत शिरोमणि सतगुरु रविदास उपाधि” से सम्मानित सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के आशीर्वाद से आगामी 18 मार्च की रात्रि में विशाल संत सम्मेलन सतगुरु रविदास आश्रम चमारीखेड़ा निकट छुटमलपुर में आयोजित होने जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए आश्रम प्रबंधक महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतगुरु रविदास आश्रम चमारीखेड़ा में विशाल सत्संग का आयोजन किया जा रहा है जिसमे दूर दराज से संत महात्मा पधार रहे है। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की बात कही। इस दौरान भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, एड० राजपाल सिंह, राकेश पहलवान, देवपाल ध्वल्हार, विपिन कुमार, परविंदर रविदासिया, बिजेंद्र नेता, पुष्पेंद्र रविदासी, राजेश राणा, रविकांत व सार्थक समेत आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...