
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद । आज शनिवार को आयोजित थाना दिवस के दौरान जिलाधिकारी रवि रंजन ने थाना मक्खनपुर एवं कोतवाली शिकोहाबाद पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। वहीं कई लोगों ने नगर पालिका से संबंधित शिकायतें की, जिसमें जलभराव, कूड़े की समस्या के अलावा गलियों में गड्ढे होने की बात कही गई । इस पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि इन समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए ।
मक्खनपुर थाना एवं शिकोहाबाद थाना परिसर में आज शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएम रवि रंजन ने अचानक थाना दिवस में पहुंचकर जनसमस्याओं को सुना । थाना शिकोहाबाद में शंभू नगर निवासी दिनेश कुमार शर्मा अमृत योजना के तहत घर घर जल पहुंचने की योजना की समस्या को रखा, जिसमें पूरे मोहल्ला शंभूनगर में योजना का लाभ ना मिलने के कारण लोगों को पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है । इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए के इसमें आ रही समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। इसके साथ ही गंगानगर निवासी बनवारी लाल ने हाईवे पर जलभराव होने एवं अन्य समस्या को उनके समक्ष रखा। इसको भी डीएम ने गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हल कराने को कहा । इस मौके पर उपजिलाधिकारी शिवध्यान पांडे, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अवनीश यादव आदि मौजूद थे।