डॉ स्वेता को भारतीय राष्टीय युवा विज्ञान अकादमी ने सदस्यता प्रदान कर किया सम्मानित

सिकंदराबाद की बेटी डॉ स्वेता नामी युवा पर्यावरणविद है

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद।तहसील सिकंदराबाद की बेटी डॉ. श्वेता यादव को उनकी अकादमिक एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिए प्रतिष्ठित भारतीय राष्ट्रीय युवा विज्ञान अकादमी ने वर्ष 2023 में अपनी सदस्यता प्रदान कर सम्मानित किया है। ज्ञात हो कि डॉ. श्वेता देश की एक नामी युवा पर्यावरणविद हैं जोकि वायुमंडलीय ऐरोसोलज और उनके जलवायु परिवर्तन पर प्रभाव पर वैज्ञानिक शोध कार्यों में लगी हैं। उनके इन्हीं शोध कार्यों के लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय फुलब्राइट कलाम क्लाइमेट फेलोशिप से 2017 में नवाज़ा जा चुका है, जिसके अंतर्गत वह भारत सरकार की ओर से अमेरिका में भी अपने शोध कार्यों का योगदान देकर आ चुकी हैं ! वर्तमान में वो जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं और जम्मू में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम लागू करने में एक अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। बेटी की इस उपलब्धी पर गौरवांवित पिता हरेंद्र यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि वो बेटी की उपलब्धियों पर हृदय से प्रसन्न हैं और भारतीय राष्ट्रीय युवा विज्ञान अकादमी एवं भारत सरकार के बेटियों को आगे बढ़ाने के प्रयासों की प्रशंसा व धन्यवाद करते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें