सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार सीतापुर में जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में अध्यक्ष के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक सीतापुर, प्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, विकास विभाग से सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों ने प्रतिभाग किया। बैठक के प्रारम्भ में अग्रणी जिला प्रबंधक ने अध्यक्ष एवं उपस्थित अधिकारियों/सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अग्रणी जिला प्रबंधक ने बैठक को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम सभी बैंको के ऋण जमा अनुपात पर चर्चा की जिसपर जिलाधिकारी ने 60 प्रतिशत से कम ऋण जमा अनुपात वाली बैंकों को ऋण जमा अनुपात बढ़ाने हेतु अपनायी जाने वाली रणनीत की मांग की।
जिला सलाहकार समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने बैंकों को सरकारी योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक ऋण वितरण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया की निरस्त आवेदनों पर पुनः विचार कर बैंको में प्रेषित की जाये। उन्होंने ने पी०एम० स्वनिधि योजना के अंतर्गत लंबित आवेदन पत्रों हेतु बैंको को निर्देशित किया कि अविलम्ब सभी लंबित आवेदन पत्रों का निस्तारण किया जाए। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा वार्षिक ऋण जमा अनुपात वर्ष 2023-24 को जिलाधिकारी महोदय से अनुमोदित कराया गया। अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा सम्मानित सदस्यों का आभार प्रकट किया और अध्यक्ष महोदय की अनुमति से सभा समाप्त की घोषणा की गयी।