फतेहपुर : एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नगरीय निकाय आरक्षण समीक्षा बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

खागा/फतेहपुर । आगामी नगरीय निकाय चुनाव को समयबद्धता के साथ सम्पन्न कराये जाने के लिये शासन के मन्सानुसार मंगलवार को तहसील परिसर के मीटिंग हाल में एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप व एसडीएम मनीष कुमार के संयोजकत्व में सभी नगर निकायों के राजनैतिक लोगो के साथ नगरीय निकाय आरक्षण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

वहीं जिसमे प्रशासनिक अधिकारियों ने राजनीतिकों से नगरीय निकाय चुनाव आरक्षण सम्बन्धी विचारों एवं सुझावों का आदान प्रदान किया। जिसमे सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों ने भी प्रतिभाग कर आरक्षण को लेकर अपने विचार व सुझाव ब्यक्त किये। तत्पश्चात दिब्याग कल्याण विभाग के संयोजकत्व में एसडीएम मनीष कुमार ने एक जागरूकता बैठक आहूत कराई जिसकी अध्यक्षता स्वयं एसडीएम श्री कुमार ने की। इस दौरान विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने दिब्यागजनों को समस्त सरकारी योजनाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी देने के साथ उन्हें योजनाओं के लाभ लेने के विषय मे जागरूक किया गया।

वहीं साथ ही एसडीएम कुमार ने मातहत अधिकारियों को दिब्यागजनो की समस्याओं का त्वरित निस्तारण समयबद्धता व पारदर्शिता के साथ कराये जाने के लिए निर्देशित किया। दोनों ही बैठकों के दौराम एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, एसडीएम मनीष कुमार, सीओ संजय सिंह, नायब तहसीलदार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, एमओआईसी, पूर्ति अधिकारी, नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी समेत दिब्याग कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक