फतेहपुर : सांसद ने पीएम मोदी समेत गडकरी को “फोर लेन सड़क”के लिए दी बधाई

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले की सांसद व भारत सरकार की उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को कानपुर से फतेहपुर बॉर्डर होकर कबरई तक जाने वाले फोरलेन सड़क के शिलान्यास के लिए जनपद वासियों की तरफ से बधाई दिया है।

साध्वी ने जिले की जनता की ओर से दिली बधाई व आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि कल दिनांक 13 अप्रैल 2023 को गडकरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में महोबा में भोपाल कानपुर इकोनामिक कॉरिडोर के अंतर्गत मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश सीमा से कबरई होते कानपुर फोरलेन सड़क का शिलान्यास किया। यह मार्ग चूंकि फतेहपुर के बॉर्डर से होकर गुजरता है जिसकी वजह से हमारे जनपद को भी इस मार्ग का लाभ प्राप्त होगा इस मार्ग से आम जनमानस के साथ-साथ व्यापारियों व पर्यटकों को बड़ा लाभ होगा इस मार्ग के माध्यम से लखनऊ से भोपाल फोरलेन सड़क उपलब्ध हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट