कानपुर : ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

घाटमपुर। कानपुर क्षेत्र के जगगन्नाथपुर गांव के पास कानपुर-बांदा रेलवे लाइन पर भोर पहर यहां से निकल रही गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से किशोरी की कटकर मौत हो गई। ट्रेन ड्राइवर ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी शिवप्रसाद ने बताया कि उनकी 12 वर्षीय बेटी रितिका मानसिक रूप से परेशान रहती थी, जिसका उपचार वह कानपुर के एक अस्पताल में करवा रहे थे, देर रात उनकी बेटी रितिका खाना खाकर घर पर लेटी हुई थी

गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई किशोरी की मौत

कानपुर – बांदा रेलवे लाइन पर 1397/6 खंभे के पास जबलपुर से लखनऊ जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी। स्टेशन मास्टर ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी मिलते मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में पतारा चौकी इंचार्ज अखिलेश यादव ने बताया कि स्टेशन मास्टर की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे परिजनों ने किशोरी को मानसिक रूप से बीमार बताया है। किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट