कानपुर : घाटमपुर में पेड़ से गिरी मासूम, गंभीर रूप से हुई घायल

कानपुर । घाटमपुर क्षेत्र के किराव गांव में गांव के किनारे स्थित सहतूत के पेड़ में सहतूत तोड़ने चढ़ी मासूम जमीन पर नीचे आ गिरी। हादसे में पेड़ के नीचे खेत में लगे तार की चपेट में आने से मासूम गिरकर घायल हो गई। परिजन मासूम को आनन फानन घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मासूम को घर भेज दिया। मां ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के किराव गांव निवासी रामौतार ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी आठ वर्षीय बेटी रागिनी गांव के किनारे स्थित सहतूत के पेड़ के पास खेल रही थी, खेलते खेलते मासूम सहतूत के पेड़ पर चढ़ गई। और सहतूत तोड़ने लगी।

सहतूत तोड़ने पेड़ पर चढ़ी थी पैर फिसलने से जमीन पर आ गिरी।

इस दौरान गांव के दो मासूम भी वहां पर पहुंच गए वह पत्थर फेंककर सहतूत तोड़ने लगे। जिसपर रागिनी ने उन्हे सहतुत के पेडकर चढ़कर सहतुत तोड़ने को कहा। मासूम भी पेड़ पर सहतूत तोड़ने लगे। इस दौरान रागिनी का पैर अचानक पेड़ से फिसल गया। जिससे मासूम जमीन पर आ गिरी।

हादसे में पेड़ के नीचे खेत में बंधे तार की चपेट में आने से मासूम के पैर में गंभीर चोटें आई है। जिसे परिजन आनन फानन घाटमपुर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मासूम को घर भेज दिया। परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की है। मामले में जाजपुर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि पेड़ से सहतूत तोड़ने के दौरान मासूम जमीन पर आ गिरी है। खेत में लगे तार की चपेट में आने से घायल हुई है। घटना की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट