बहराइच : “पीएम आवास योजना” में धांधली, गरीबों को रहना पड़ा आवास से वंचित

पयागपुर/बहराइच। पयागपुर विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेरवा हरबंशपुर में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में व्यापक रूप से धांधली का आरोप ग्रामीणों की तरफ से लगाया गया है जिसमें अमीरों को मिला प्रधानमंत्री आवास का लाभ तथा गरीब अमीरों की श्रेणी में आ गए l जिन्हें आवास से वंचित होना पड़ा | जिसकी शिकायत उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को ऑन लाइन प्रार्थना पत्र ग्रामीणों की तरफ से दिया गया है | गांव के निवासी रीता पांडे , राकेश कुमार ,तिलकराम ,लालाराम, मुरली मनोहर, संजू देवी, आदि लोगों ने ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव पर निशाना साधते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में 38 लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था जिसमें बड़ी रसूख वालों का सूची में नाम रखा गया l

आवास आवंटन से सम्बंधित प्रार्थना पत्र

गरीब कमजोर दर्जनों लोगों का नाम जांच के दौरान काट दिया गया ; जिसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी पयागपुर से लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र भेजा जा चुका है l प्रधानमंत्री आवास आवंटन को लेकर पूरे गांव में खलबली मची हुई है l इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी सौरभ कुमार पांडेय से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कराया जाएगा पात्र को ही आवास का लाभ मिलेगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें