पीलीभीत : ओडीएफ प्लस योजना में शामिल होंगे एक दर्जन नए गांव

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। ओडीएफ प्लस योजना में जिले भर के 1 दर्जन से अधिक गांव और शामिल किए जाएंगे। इसके लिए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।सरकार ओडीएफ प्लस योजना के अंतर्गत गांव में जीवन शैली को अधिक स्वच्छ और सुगम बनाने के लिए काम कर रही है। जिलेभर में नए सिरे से करीब एक दर्जन गांव को योजना से जोड़ने के लिए जिला स्वच्छता समिति से अनुमोदन मिलने के बाद स्वीकृति मिल जाएगी।

विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद मार्च के अंतिम सप्ताह तक गांव में बजट आने की उम्मीद है और अप्रैल से काम शुरू होंगे। इस संबंध में डीपीआरओ वाचस्पति झा ने बताया की कार्रवाई चल रही है और जल्द ही ओडीएफ प्लस योजना में 12 गांव जोड़े जाएंगे। इसके साथ ही 339 गांव में घटती आबादी के क्रम में रिपोर्ट भेजी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक