औरैया : सड़क पर धू-धू कर जली गैस किट लगी ओमनी कार

बिधूना- औरैया। बुकिंग की सवारियों को छोड़कर वापस घर ले जाई जा रही गैस किट लगी ओमनी कार अचानक सड़क पर आग का गोला बन गई और जलती कार से चालक ने कूद कर किसी तरह अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड को सूचना के लिए प्रयास के बाद भी फोन नहीं लगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुदरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम आरमपुर निवासी प्रहलाद सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह ने बताया है कि गुरुवार को वह अपनी ओमनी कार से बुकिंग की सवारियां कस्बा झींझक जिला कानपुर देहात में छोड़कर वापस ओमनी कार लेकर अपने गांव जा रहा था तभी बिधूना भरथना मार्ग पर उसके ही गांव के समीप अचानक गैस किट लगी ओमनी कार आग का गोला बन गई।

चालक ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान फायर ब्रिगेड का नहीं लगा फोन

धू धू कर कार जलने के बीच किसी तरह उसने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। सड़क पर धू धू कर जल रही कार को देख ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन फायर ब्रिगेड को फोन पर जानकारी देने का प्रयास किया गया किंतु फायर ब्रिगेड का नंबर नहीं लगा जिस पर ग्रामीणों ने ही आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार मालिक प्रहलाद सिंह ने बताया है कि कार से संबंधित कागजात भी कार के साथ जल गए हैं। जानकारी पर थाना प्रभारी मूलेंद्र सिंह चैहान भी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट