फतेहपुर नगर में गंदगी से फैल रही है संक्रामक बीमारियां

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिंदकी/फतेहपुर । नगर के ललौली मार्ग स्थित हेरा मस्जिद के समीप लगे कूड़े ढेर तथा बजबजाती नालियों से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा पैदा हो गया है। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप से की है। लोगो ने सफाई करवाए जाने की मांग भी की किंतु इसके बावजूद भी सफाई नहीं कराई गई जिससे श्रेत्र में संक्रामक बीमारियां पांव पसार रही है।

शुक्रवार को आक्रोशित स्थानीय निवासियों ने बताया कि उक्त मस्जिद के समीप जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं साथ ही नालियां इस कदर बजबजा रही है कि लोगों का निकलना दूभर हो गया है। बताया कि सफाई कर्मी कभी सफाई करने नहीं आते जिसकी शिकायत पालिका की अधिशाषी अधिकारी कई बार की गई किंतु उनके कान में जूं तक नहीं रेंगी जिसके कारण अभी तक तक यथास्थिति बरकरार है। गंदगी के अंबार के चलते मच्छरों के लार्वा पनपने व कीटाणुओं की वजह से संक्रामक बीमारियां अभी से पनपने लगी हैं। स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा से मामले को संज्ञान में लेकर नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी को सफाई करवाने के लिए शीघ्र निर्देशित किए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें